Monday, May 6, 2024
Hometrendingबीकानेर : ट्रोमा सेंटर में सोमवार को होगा नवीन जनोपयोगी कार्यों का...

बीकानेर : ट्रोमा सेंटर में सोमवार को होगा नवीन जनोपयोगी कार्यों का लोकार्पण…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com चुन्नीलाल सोमानी परिवार व इनलैण्ड सोमानी फाउंडेशन की ओर से सोमवार को सुबह 11 बजे पीबीएम अस्पताल परिसर स्थित चुन्नीलाल सोमानी राजकीय ट्रोमा सेन्टर में नवीन जनउपयोगी सेवा कार्यों का लोकार्पण, रक्तदान और पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

फाउंडेशन के लक्ष्मी नारायण सोमानी ने बताया कि राज्य सरकार की जन सहभागिता योजना के तहत बीकानेर में वर्ष 2008 में ट्रोमा सेन्टर की आधारशिला रखी गई थी। इसके निर्माण पर लगभग 7 करोड़ रुपए व्यय हुए। सौ बेड क्षमता के इस भवन में ट्रोमा सेन्टर ट्रायॅज प्राटोकॉल, आपातकालीन थियेटर, 6 ऑपरेशन थियेटर, आइसीयू मेल-फिमेल वार्ड, प्लास्टर रूम, लैब, एक्स रे विभाग, डॉक्टर्स चैम्बर आदि बनाए गए।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में सोमानी परिवार की ओर से इसके पुनरोद्धार पर लगभग 30-35 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। साथ ही रखरखाव और भविष्य की विकास योजनाओं को ध्यान मे रखते हुए सोमानी परिवार द्वारा ट्रोमा रिलीफ सोसायटी का गठन करते हुए सेवा समर्पण समारोह का आयोजन सोमवार को चुन्नीलाल सोमानी राजकीय ट्रोमा सेन्टर मे रखा गया है। इस अवसर पर सोमानी परिवार के इस दौरान सोमानी परिवार के प्रवासी और अप्रवासी पारिवारिक सदस्य मौजूद रहेंगे और रक्तदान करते हुए मातृभूमि के प्रति लगाव का सन्देश देंगे। इस मौके पर सुभाष मित्तल, डॉ. बीएल खजोटिया, डॉ. एलके कपिल, सुरेंद्र बेरी एवं श्याम तंवर मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular