








बीकानेरAbhayindia.com नालन्दा पब्लिक सी. सै. स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर में दंत चिकित्सक ने विद्यार्थियों के दांतों की जांच की। विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया, सरस्वती की वंदना की।
इस मौके पर डॉ. चारूलता रंगा ने दंतों में होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि किस प्रकार अपने दांतों की साफ-सफाई रख सकते हैं, किस प्रकार व कितना टूथ पेस्ट टूथ ब्रश पर लेकर हम अपने दांतों का रख-रखाव कर सकते हैं। डॉ. चारूलता ने शिविर में सभी 25 शिविरार्थियों व अध्यापकों के दांतों का चैकअप किया व उनको उनकी बीमारियों व उनका निदान भी बताया।
इससे पूर्व नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय के राजस्थानी भाषा के विभागाध्यक्ष व गौरीशंकर प्रजापत ने कहा कि यह छात्र जीवन के कैंप नहीं जागृति के लैम्प होते हैं। जो हमें हमेशा जीवन दर्शन के बारे में बताते रहते हैं।
प्राचार्य राजेश रंगा ने ‘ घर-घर अलख जगाएंगे बदलेंगे जमाना बदली है, हमने अपनी दिशाएं। भारत को स्वच्छ बनाएंगे…गीत की पंक्तियां सुनाकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया, उनको संस्कारवान बनने की प्रेरणा दी। शिविर प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने बताया कि इस दौरान दूध जलेबी, पोसम्पा, मार दड़ी सहित खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें दूध-जलेबी में किरण, व हर्षिता विजेता रही व मारदड़ी में हिमांशु छंगाणी की टीम प्रथम रही।
शिविर के अंतिम सत्र में छात्र-छात्राओं को विद्युत उपकरणों के रख-रखाव की जानकारी इलेक्ट्रीशियन दिनेश व्यास ने दी। संचालन आशिष रंगा ने किया, प्रभारी सपना शर्मा आभार जताया।





