Saturday, May 18, 2024
Hometrendingबीकानेर : हाव-भाव भी होते हैं संवादशक्ति में शामिल, तीन दिवसीय व्यावहारिक...

बीकानेर : हाव-भाव भी होते हैं संवादशक्ति में शामिल, तीन दिवसीय व्यावहारिक कार्यशाला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में ‘स्पार्क – इग्निटिंग ए ब्राइट फ्यूचर (वर्कशॉप एवं विज्ञान गैलरी) का दूसरा दिन भी रुचिकर रहा। शुक्रवार के दिन प्रथम चरण में महाविद्यालय की व्याख्याता डॉ. रोशनी शर्मा ने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए शारीरिक भाषा पर व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्रों को बताया कि किस प्रकार मुंह से निकले शब्द ही नहीं बल्कि शरीर के हाव-भाव भी संवादशक्ति में शामिल होते हैं। हाव-भाव से अलग-अलग संकेत मिलते हैं।

डॉ. शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न हाव-भाव के माध्यम से संवादशक्ति को विकसित करने के टिप्स दिए गए। इस वर्कशॉप के दूसरे चरण में रसायन विज्ञान की विभागाध्यक्ष मीनाक्षी पुरोहित और सहायक आचार्य वर्षा पूर्वा ने दुग्ध में से केसीन प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स लेक्टोज को पृथक कर उनके निश्चयात्मक परीक्षण किए। इसके साथ-साथ कीप्स एपरेटस के द्वारा हाइड्रोजन गैस का निर्माण करना एवं उसका निश्चयात्मक परीक्षण करना विद्यार्थियों को सिखाया गया। इस कार्यशाला के दौरान विभिन्न उदाहरणों एवं प्रयोगों को बताते हुए विस्कासिता ज्ञात करना, पृष्ठ तनाव ज्ञात करना, ड्रॉप काउण्ट विधि एवं बिन्दुमापी विधि का उपयोग करना भी बताया गया। वनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य श्वेता पुरोहित ने पादप केलाट्रोपिस प्रोसेरा (आक) की आंतरिक संरचनाओं, एक बीजपत्रीय पादप के तने की स्लाइड तैयार करना और उसकी आन्तरिक संरचना में वल्कुट में कॉर्टिकल बण्डल की उपस्थिति के बारे में बताया। प्राणिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश पुरोहित एवं सहायक आचार्य सौरभ महात्मा ने विद्यार्थियों को प्रॉन के तंत्रिका तंत्र एवं उसके उपांगो का विच्छेदन एवं स्कॉलिडोन (डॉग फिश) के तंत्रिका तंत्र का विच्छेदन कर उसके कार्निवल नर्वस की जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने निरंतर चल रहे तीन दिवसीय वर्कशॉप एवं विज्ञान गैलरी में सकारात्मक भागीदारी निभा रहे विद्यार्थियों की सराहना की। वेबिनार के दौरान महाविद्यालय व्याख्याता डॉ. मुकेश ओझा, वासुदेव पंवार, संध्या व्यास, अभिलाषा शर्मा, गणेश दास व्यास, अनिल रंगा आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular