Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : गौतम सेवा ट्रस्ट ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, नि:शुल्क...

बीकानेर : गौतम सेवा ट्रस्ट ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  स्वास्थ्य विभाग एवं गंगाशहर अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को गंगाशहर नई लाइन स्थित गौतम चौक के माहेश्वरी भवन में नि:शुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वार्ड 47  के नागरिकों ने भाग लिया और चिकित्सा सेवा से लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम में कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए निरंतर सेवा कार्य में जुटे कोरोना वारियर्स का सम्मान गौतम सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी. एल. मीणा, गंगाशहर अस्पताल के डॉक्टर मुकेश वाल्मीकि, अनीता मीणा सहित मोहनलाल मोदी ,सुशील कुमार उपाध्याय ,विमल नागल, मनोज मंगलाव, शंकर लाल भाटी ,इचरज पंचारिया, उर्मिला बारूपाल ,दाऊ लाल जोशी ,विकास गहलोत, प्रेम सिंह मीणा ,शंकर लाल के साथ पार्षद सुमन छाजेड ,रामदयाल पंचारिया एवं भंवर लाल साहू का माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

गौतम सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी लक्ष्मीनारायण जोशी ,ओमप्रकाश जोशी ,बंशी लाल पंचारिया ने सभी की सराहना की! कार्यक्रम में गोपी किशन ,शिवदयाल बच्छ परमेश्वर पानेचा  शिवराज पंचारिया, शिवशंकर  बच्छ,  महावीर पानेचा, जेठमल नाहटा, जसकरण छाजेड़, रघुवीर प्रजापत, मनीष बाफना सहित गणमान्यजन मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular