








बीकानेर abhayindia.com धर्मनगरी में बर्फानी हवाओं का कहर शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा,हालांकि बारिश का दौर तो शुक्रवार को थम गया लेकिन औस की बूंदों के साथ छाई धूंध और बर्फानी हवाओं के कहर कायम रहा। आसमान में बादल, घने कोहरे और धुंध होने से बस, ट्रेन और हवाई यात्रा प्रभावित रही। सड़कों पर लोग सुबह 8 बजे तक वाहनों में लाइट जलकर आते-जाते दिखाई दिये। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में अब ठंड बढ़ सकती है।
जानकारी में रहे कि मौसम के बिफरे मिजाज से गुरूवार को बीकानेर शहर समेत आसपास के इलाकों में बरसात और ओले गिरे थे। इसका असर शुक्रवार को नजर आया। सुबह पेड़-पौधों, वाहनों और घर-आंगन में ओस की चादर दिखी। बादलों के बीच कुछ देर सूरज निकला, पर फिर गायब हो गया। सर्दी ने लोगों को कंपकंपाए रखा। हवा में भी ठंडापन बना रहा।
बीकानेर : नवनीत होंगे शहर कोतवाल, अजय को सौंपा कोलायत थाने का जिम्मा व पांचू थाना…
बीकानेर महापौर ने नगर निगम अफसरों का पढ़ाया स्वच्छता का पाठ





