







बीकानेर abhayindia.com कोरोना मुक्त हुए बीकानेर जिले में बाहरी प्रांतों से आ रहे मालवाहक वाहन संक्रमण के खतरे का सबब बन सकते हैं। जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग प्रांतों से शहर में माल वाहकों का बिना सेनेटाइज हुए प्रवेश हो रहा है।
घंटों तक यह मालवाहक शहर के प्रमुख जगहों पर खड़े देखे जा सकते हैं। पूगल रोड़ सब्जी मंडी में बाहर से आ रहे फल और सब्जियों के वाहन बिना सेनेटाइज ही पहुंच रहे है। ऐसे में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों पर पानी फिर सकता है।
बीकानेर : 24 दिन बाद अस्पताल से घर लौटे कोरोना Warriors का थाली-ताली के साथ स्वागत
एक पखवाड़ा पहले मालवाहकों को शहर के बाहर खड़े रखे जाने के आदेश हुए थे। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर अपनाई गई प्रक्रिया में यह शामिल था कि बाहर से आने वाले माल वाहकों के कर्मचारियों को शहर से बाहर रोक दिया जाएगा और नाकों से व्यापारी अपना माल स्थानीय साधनों से बुलाएंगे।
मई के पहले हफ्ते में बरसेगी आफत, बन रहा चक्रवाती तूफान!, 6 मई तक….
लेकिन इस प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों ने निर्देश तो जारी किए पर अमल नहीं करवाया गया। परिणामस्वरूप माल भरकर ट्रक ट्रोला शहर में आ रहे हैं और इनसे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। शहर में आने वाले सबसे अधिक ट्रक वगैरहा संक्रमित शहरों से माल लेकर आ रहे हैं।
बीकानेर के इस सरपंच ने सीएम राहत कोष के लिए एक लाख रुपये का चेक मंत्री भाटी को सौंपा
बीकानेर : महाबली वायु पुत्र सेवा समिति कर रही है एक महीने से गौवंशज व बेजुबानों की सेवा
ब्रेकिंग न्यूज : बीकानेर ने आज ग्रीन जोन की तरफ बढाया एक और कदम…
लॉकडाउन दो सप्ताह और बढ़ाने के साथ ही जारी हुए नए आदेश, किस पर रहेगी रोक व किस पर रहेगी छूट, पढ़े पूरी खबर



