Saturday, April 20, 2024
Hometrendingबीकानेर : 2000 से अधिक मास्क का निःशुल्क वितरण, 5542 लोगों को...

बीकानेर : 2000 से अधिक मास्क का निःशुल्क वितरण, 5542 लोगों को पिलाया काढ़ा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा स्थित केंद्र में स्वाश्रायी महिला सेवा संघ ने एक नम्बर वार्ड में हनुमानजी के मंदिर के पीछे आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण के लिए शिविर लगाए गए शिविर का आज समापन हुआ।

इस दौरान ‘सर्वज्वरहर आयुर्वेदिक’ औषधि का वितरण किया गया। इसमे तीन दिवसीय शिविर के अंतिम दिन 16 सितंबर 2020 को सुबह 8:00 से दोपहर 01:00 बजे तक लोगों को काढ़ा पिलाया गया तथा साथ ही 2000 से अधिक मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया | तीन दिन में कुल 5542 लोगों को काढ़ा पिलाया गया

बताया जा रहा है कि इसके सेवन से इम्यूनिटी बढ़ेगी। इस अभियान में महामंत्री आशा नैनवाल, रविंद्र सिंह ,रेणु कंवर, दीपशिखा, इंदू,अभिषेक दैया, बशीरा, स्वाति, प्रिया, प्रियंका, परमेश्वरी, गोमती एवं स्काउट गाइड की तरफ से शिव, मुकेश आदि ने भागीदारी निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular