Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : सावे में हवन के लिए निशुल्क मिलेंगे गोबर के कण्डे,...

बीकानेर : सावे में हवन के लिए निशुल्क मिलेंगे गोबर के कण्डे, गौ धन मित्र की पहल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पुष्करणा समाज का सामूहिक सावा अब महज 12 दिन दूर है।

ऐसे में शहर मोहता चौक सहित अलग-अलग स्थानों पर संस्थाओं के कार्यालय स्थापित हो गए हैं। सावे पर लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई संस्थाएं तत्पर है, तो कई लोग अपने स्तर पर इसमें भागीदारी निभाना चाहते हैं। इसी क्रम में रविवार मोहता चौक में सांस्कृतिक पाटे पर गौ धन मित्र संस्था की ओर से निशुल्क हवन कण्डे वितरण का आगाज किया गया।

इसके लिए पोस्टर का लोकार्पण हुआ। गौ धन मित्र के महेन्द्र जोशी ने बताया कि कन्याओं के विवाह पर गौ धन मित्र की ओर से गोबर से निर्मित हवन कण्डों का वितरण निशुल्क किया जाएगा। ताकि हवन करने पर वातावरण पवित्र रहे, नकारात्मक ऊर्जा समीप नहीं आए।

लोकार्पण के मौके पर जनसम्पर्क अधिकारी हरिशंकर आचाय, कोलकाता से आई पार्षद मीना देवी पुरोहित, समाजसेवी हीरालाल किराड़, केशव पुरोहित, पाटा अध्यक्ष सुंदर लाल जोशी, सचिव कपिल जोशी, उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी, मांगीलाल जोशी, रिखब दास बोड़ा, ओम प्रकाश जोशी,(बबला महाराज) नारायण ओझा, बाबु लाल भादाणी, बाबूलाल छंगाणी, सत्यनारायण जोशी सहित लोगों ने सावे की महत्ता पर अपने विचार रखे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular