Wednesday, April 24, 2024
Hometrendingबीकानेर: टीकाकरण शिविर में उत्साह, उपनगर क्षेत्र में 526 लोगों ने लगाई...

बीकानेर: टीकाकरण शिविर में उत्साह, उपनगर क्षेत्र में 526 लोगों ने लगाई वैक्सीन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरुक नागरिक पहल कर रहे है। अलग-अलग संस्थाएं आगे आ रही है।

गुरुवार को उपनगर क्षेत्र में गंगाशहर,भीनासर, सुजानदेसर के सरकारी स्कूल में निशुल्क टीकाकरण शिवर लगाया गया। बीकानेर जिला टैंट व्यवसाय वेलफेयर समिति,जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के सयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण शिविर चला।

वहीं नोखा रोड गंगाशहर में स्थित लक्ष्मीपति पैलेस में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों के टीके लगाए गए।अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने बताया शिविर में शाम तक 526 लोगो का टीकाकरण हुआ। इसमें महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी निभाई। मेडिकल टीम में गंगाशहर के डॉ. मुकेश वल्किमी के नेतृत्व में उर्मिला, इचरज( एएनएम), मोहनलाल मोदी, विकास माली, योगिता आदि ने अपनी सेवाएं दी।

इस अवसर पर द्वारका प्रसाद पचीसिया प्रदेश संरक्षक, प्रेमरतन गहलोत मुख्य सयोंजक, उपाध्यक्ष बुलाकी चौधरी, विजेंद्र भाटी, किशनलाल प्रजापत, बसंत चांडक, धर्मवीर नाहटा, राजेन्द्र काला, भीम सिंह खण्डेलवाल, चन्द्र भाटी, मनोज सांखला, जगदीश कच्छावा, राजेन्द्र सांखला , श्याम सुंदर मारू, ओम दैया, नन्दराम गोदारा, भागीरथ नंदनी के अध्यक्ष मिलन गहलोत आदि ने भागीदारी निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular