Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingबीकानेर : इन क्षेत्रों में रविवार को साढ़े तीन घंटे रहेगी...

बीकानेर : इन क्षेत्रों में रविवार को साढ़े तीन घंटे रहेगी बिजली बाधित…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 220 केवी सागर सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए 30 जनवरी को सुबह 07:30 बजे से 11:00 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

 

इस दौरान म्यूजियम सर्किल, जयपुर रोड, कोठी न. 30 सादुल गंज, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, जे.एन.वी. कॉलोनी सेक्टर 1,2,3,4,5,6,7,8 , अम्बेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्या नगर, पटेल नगर, मरूधर कॉलोनी, पवनपुरी, वल्लभ गार्डन, सुदर्शना नगर, करनी नगर, सेक्टर-67, एक्स रे गली, डीआरएम ऑफिस, मार्डन मार्केट, रेलवे क्वार्टर, ट्रेफिक थाना, पटेल नगर पंचशती सर्किल, मंजू कॉलोनी, कलेक्ट्रेट, कचेरी, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल, तीर्थम, मेंहरों का बास, कोरियों का मौहल्ला, आकाशवाणी, सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, हरीजन बस्ती, बीएसएनएल ऑफिस,

सदर थाना, माजिसा बास, नवल सागर आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, लालगढ़ पैलेस, करनी सिंह स्टेडियम, सेक्टर सी (समता नगर), करनी नगर, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, इन्द्रा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम, भूटृट्टों का कुआं, उरमूल सर्किल, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिद, लाल क्वाटर, कसाईयों का मौहल्ला, सुभाषपुरा, शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, सोनारों की बगीची, घोबी तलाई, दम्माणी क्वाटर, रेलवे वाशिंग लाईन, पट्टी पेडा, वेटेनरी हास्पिटल, बांद्रा बास, हरिजन बस्ती, छीपों का मौहल्ला, भगवानपुरा, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, खजांची भवन, चौपडा कटला, राजगढ, फोरटिज हास्पिटल, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, चन्दावन एनक्लेव, जयपूर रोड, हिम्मतसर एगीक्लचर, हिम्मतसर गांव,

रायसर एग्रीक्लचर, रायसर गांव, मेघवालों का मौहल्ला, नैनों का बास, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाई पास, आजाद नगर, रानीसर बास, विवेक नगर, पजाब गिरान मौहल्ला, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, चौखूटी, कमला कॉलोनी, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, कुचीलपूरा, फड़ बाजार, मेन रोड, रोशनी घर चौराहा, भागवानों का मौहल्ला, गैरसरियों का मौहल्ला, रोशनी का चौराहा, अगुना चौक, जेएनवी कॉलोनी पुलिस स्टेशन, तिलक नगर, वैशाली पूरम, मण्डा कॉलोनी, राज नगर देव नगर, कीन कॉलेज, वसुन्धरा कालोनी, शिव बाड़ी का चौराहा, शिव कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, हरिजन बस्ती, शिव बाड़ी गांव, केईएम रोड, रतन बिहारी पार्क, कोटगेट, चौतीना मौहल्ला, उदयरामसर गांव, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, उदयरामसर एग्रीक्लचर, शर्मा कॉलोनी, सोनारों की बगीची, घोबी तलाई, बांदा बास, काली माता मंदिर, छीपों का मोहल्ला, भगवानपुरा, कायान नगर, रोड न. 7, भैरूंजी मंदिर, जसनाथ चौक, हनुमान मंदिर के पास, चौपडा कटला, राजगढ़ ऑफिस, नेत्र चिकित्सालय आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular