Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingबीकानेर : जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें, हुआ सीआरएस निरीक्षण...

बीकानेर : जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें, हुआ सीआरएस निरीक्षण…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे में विद्युतीकरण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। जल्द ही बीकानेर मंडल में भी विद्युत संचालित ट्रेनें दौड़ेगी। बीकानेर मंडल के बठिण्डा-हनुमानगढ़-सूरतगढ़-बिरधवाल खण्ड पर रेलवे के इलैक्ट्रिफिकेशन के कार्यों का सीआरएस(पश्चिमी वृत्त ) का गहन निरीक्षण चार दिसंबर को किया गया।

वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार बठिण्डा-हनुमानगढ़ खण्ड एवं सूरतगढ़-बिरधवाल खण्ड पर रेलवे के विद्युतिकरण के कार्यों का सीआरएस/पश्चिमी वृत्त आर. के. शर्मा ने आरई अंबाला, उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय और बीकानेर मंडल के संबंधित अधिकारियों के साथ गहन निरीक्षण किया । वे 03 दिसंबर को बठिण्डा पहुंचे। बठिण्डा से स्पेशल ट्रेन से बठिण्डा-हनुमानगढ़ खण्ड और 04 दिसंबर को सूरतगढ़-बिरधवाल खण्ड का गहन निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बठिण्डा-हनुमानगढ़ खंड में बठिण्डा एसपी, गुरसरसहनेवाला स्टेशन, मंडी डबवाली स्टेशन, संगरिया स्टेशन,नावां के टीएसएस व हनुमानगढ़ के स्टेेशन का निरीक्षण किया।
वहीं चार दिसंबर को सीआरएस ने हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ तक विंडो निरीक्षण किया। सूरतगढ़ में उन्होंने स्टेशन का गहन निरीक्षण किया।

अंत में उन्होंने बिरधवाल से बठिंडा तक इलेक्ट्रिक ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया। निरीक्षण के दौरान बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव भी साथ रहे। सीआरएस से फिटनेस मिलने के बाद बीकानेर मंडल के इस 160 किमी लंबे मार्ग पर विद्युत ट्रेनों का संचालन शुरु किया जा सकेगा ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular