बीकानेर abhayindia.com बिस्सों के चौक में स्थित द्वारिकाधीश वैष्णव मंदिर में मंगलवार को पुष्पों के झूले के दर्शन हुए। दर्शनों के लिए बडी संख्या में भक्तजन पहुंचे।
मंदिर के पं. विष्णु दत्त व्यास और सखी इंद्रा देवी ने बताया कि हरियाली अमावस्या से रक्षा बंधन तक विभिन्न प्रकार के झूलों के दर्शन होते हैं।