Friday, May 3, 2024
Hometrendingबीकानेर : अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर डॉ.कल्ला ने जताया शोक...

बीकानेर : अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर डॉ.कल्ला ने जताया शोक…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित सिने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शोक जताया है।

डॉ. कल्ला ने अपने संवेदना संदेश में कहा भारतीय फिल्म इतिहास के सबसे महान और सफलतम अभिनेताओं में शुमार दिलीप कुमार ने दशकों तक दिल को छू लेने वाली अदाकारी से पर्दे पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

वे संजीदगी से भरपूर दिलकश और बेजोड़ अभिनय के सरताज थे। दिलीप कुमार ने अनगिनत कामयाब फिल्मों में संवाद की अदायगी से लेकर भावों के सम्प्रेषण तक अदाकारी के हर मुकाम पर अपनी अमिट छाप छोड़ी।

उन्होंने रजत पट पर अपनी भूमिकाओं से देश के जनमानस के दिलों पर राज किया और अभिनेताओं की कई पीढिय़ों को मुतास्सिर किया। उनके निधन से भारतीय सिने जगत में एक युग का अवसान हो गया है।

नहीं रहे ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार, उनसे जुड़ी ये बातें जानकर रह जाएंगे आप हैरान…

नई दिल्‍ली Abhayindia.com भारतीय सिनेमा के ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज सुबह निधन हो गया है। वे 98 साल के थे। सांस लेने में दिक्कत होने पर 29 जून को उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार की निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा सदमा लगा है। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने इस महान अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। दिलीप कुमार के डॉक्टर जलील पारकर ने मीडिया से कहा, ‘दिलीप साहब उम्र से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे थे।

आपको बता दें कि बीते साल दिलीप कुमार के दो छोटे भाइयों का इंतकाल हो गया था। 21 अगस्त को 88 साल के असलम का और फिर 2 सितंबर को 90 साल के अहसान चल बसे। इसके चलते सायरा बानो और दिलीप कुमार ने 11 अक्टूबर को अपनी शादी की 54वीं सालगिरह का जश्न नहीं मनाया था।

पांच दशक और 54 फिल्में

दिलीप कुमार ने पांच दशक के अपने करियर के दौरान केवल 54 फिल्मों में ही काम किया। उनके बारे में एक बात और कही जाती है कि उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों को ठुकरा दिया था, क्योंकि उनका मानना था कि फिल्में कम हों, लेकिन बेहतर हों। कई लोग बताते हैं कि उन्हें इस बात का मलाल रहा था कि वे फिल्म ‘प्यासा’और ‘दीवार’में काम नहीं कर पाए।

उनकी हिट फिल्मों में ‘ज्वार भाटा’ (1944), ‘अंदाज’ (1949), ‘आन’ (1952), ‘देवदास’ (1955), ‘आजाद’ (1955), ‘मुगल-ए-आजम’ (1960), ‘गंगा जमुना’ (1961), ‘क्रान्ति’ (1981), ‘कर्मा’ (1986) और ‘सौदागर’ (1991) शामिल हैं।

दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान में) में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई नासिक में की थी। करीब 22 साल की उम्र में ही दिलीप कुमार को पहली फिल्म मिल गई थी।

पीएम मोदी ने जताई संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि दिलीप कुमार जी सिनेमा लेजेंड के तौर पर हमेशा याद रहेंगे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए नुकसान है। प्रधानमंत्री ने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बनो से भी फोन पर बात करके शोक संवेदना व्यक्त की है।

राजस्‍थान : सरकार ने ट्रांसफर-पोस्टिंग पर लगाया बैन हटाया

जयपुर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular