Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबीकानेर : डॉ. अजय गांधी की पोस्ट कोयटल वीवीएफ पर शोध अंतरर्राष्ट्रीय...

बीकानेर : डॉ. अजय गांधी की पोस्ट कोयटल वीवीएफ पर शोध अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पीबीएम अस्पताल के यूरॉलोजी विभाग के डॉ. अजय गांधी ने नार्थ वर्चुअल यूसीकोन 2021 में पोस्ट कोयटल वीवीएफ पर अपना शोध प्रस्तुत किया। डॉ.गांधी के इस शोध पत्र को अंतर्राष्ट्रीय जनरल में प्रकाशन के लिये भेजा गया है।

भारतीय चिकित्सा जगत के एक बड़ी उपलब्धी है। डॉ.गांधी के इस शोध को अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा जगत में सराहना मिलने के अलावा विश्वस्तर पर द्वितीय पुरस्कार भी मिला है। पोस्ट कोयटल वीवीएफ शोध से अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा जगत में पहचान बनाने वाले डॉ. अजय गांधी ने कहा कि उन्होने यह शोध यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ.मुकेश आर्य के कुशल निर्देशन में पूरा करने के बाद नार्थ वर्चुअल यूसीकोन के लिये भेजा था।

उन्होने बताया कि वीवीएफ महिलाओं से जुड़ी विकृति है,इसमें पेशाब की थैली व मुत्रमार्ग के बीच एक अप्राकृतिक रास्ता बन जाता है और पैशाब का रिसाव मुत्रमार्ग के रास्ते होने पीडि़त रोगी को कई तरह की परेशानियों से जुझना पड़ता है। पोस्ट कोयटल वीवीएफ काफी दुर्लभ और असाधारण होता है। डॉ. गांधी ने बताया कि ऐसी दो महिलाओं में पोस्ट कोयटल वीवीएफ हुआ जिन्हे पूर्व में सामान्य प्रसव से बच्चे भी हो चुके है, जबकि इससे पहले पोस्ट कोयटल वीवीएफ पर प्रकाशित सभी पोस्ट उन महिलाओं से जुड़े थे,जिन्हे शादी के बाद इस विकृत से जुझना पड़ा था। डॉ.गांधी ने नार्थ जोन यूसीकोन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी साल यूसीकोन का सम्मेलन का आयोजन डॉ.मुकेश आर्य की अध्यक्षता में होगा, सम्मेलन में उत्तर भारत के करीब पांच से ज्यादा यूरोलॉजिस्ट शामिल होगें।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular