Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबीकानेर : ओपीडी सेवाएं बंद करके चिकित्सक जताएंगे विरोध

बीकानेर : ओपीडी सेवाएं बंद करके चिकित्सक जताएंगे विरोध

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नेशनल आई.एम.ए. एवं राजस्थान आई.एम.ए. के आवाहन पर बीकानेर के समस्त चिकित्सक ओपीडी सेवाओं और इलेक्टिव सर्जरी का बहिष्कार करेंगे। आइएमए बीकानेर सिटी के अध्यक्ष डॉ अबरार पंवार और सचिव डॉ नवल गुप्ता ने बताया कि केन्द्रीय भारतीय चिकित्सा परिषद (CCIM) द्वारा आयुर्वेद के चिकित्सकों को 58 प्रकार की विभिन्न सर्जरी करने की अनुमति देने एवं मिक्सोपेथी, क्रॉसपेथी के विरोध में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन में 11 दिसम्बर 2020 को प्राप्त: 6 बजे से सांय 6 बजे तक सामान्य ओपीडी एवं सामान्य चिकित्सा सेवाएं बंद रखी जाएंगी।

इस बाबत आइएमए, सर्विस डॉक्टर्स विंग राजस्थान के चेयरमैन डॉ. रघुवीर सिंह रत्नू व सचिव सुनील हर्ष ने राजस्थान के समस्त सर्विस डॉक्टर्स से  अपील जारी की है। साथ ही सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स सुबह नौ से ग्यारह बजे तक ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार करेंगे।

आइएमए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राहुल हर्ष ने बताया कि कि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं, कोविड सेवाएं, इमरजेंसी ऑपरेशन, इंडोर सेवाएं इत्यादि सेवाएं जारी रहेगी। इसके अलावा अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने भी मुहिम का समर्थन करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का आवाहन किया है।
Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular