Thursday, May 16, 2024
Hometrendingबीकानेर : 'करो आशापुरा आनंद शहर बीकाणे में...देखें वीडियो...

बीकानेर : ‘करो आशापुरा आनंद शहर बीकाणे में…देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

भक्त पूर्णमल रम्मत का शुरू हुआ महाभ्यास, बिस्सा चौक में 13 मार्च की रात को होगा मंचन…

बीकानेर में रम्मत का पूर्वाभ्यास
Preview YouTube video बीकानेर में रम्मत का पूर्वाभ्यास

बीकानेरabhayindia.com ‘बनो सहायक छन्द बनाने में, करो आशापुरा आनंद शहर बीकाणे में, पोकरण के पास है विशाल मंदिर मां माई का… मां आशापुरा की स्तुति के साथ शनिवार रात को बिस्सा चौक में भक्त पूर्णमल रम्मत का फाइनल पूर्वाभ्यास शुरू हुआ।

आशापुरा कला एवं नाट्य संस्थान की ओर से आयोजित महाभ्यास में कलाकारों ने संवादों और गायन का पूर्वाभ्यास किया। यह पूर्वाभ्यास रविवार अल सुबह तक चलेगा। संस्था के कृष्ण कुमार बिस्सा ने बताया कि इस बार 13 मार्च की रात्रि को बिस्सा चौक में भक्त पूर्णमल रम्मत का मंचन होगा, जो 14 मार्च सुबह तक चलेगा।

सबसे पहले मां आशापुरा मंच पर पदापर्ण होगा। इसके बाद क्रम से अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। रम्मत का पूर्वाभ्यास बसंत पंचमी से शुरू हो गया था। इसमें नगाड़ों पर मनीष व्यास संगत कर रहे हैं। फाइनल पूर्वाभ्यास में गायक मार्कण्डेय रंगा ने भी भागीदारी निभाई। वहीं रम्मत में कृष्ण कुमार बिस्सा, रामकुमार, इंद्र कुमार, मनोज व्यास, प्रेम, किशन बिस्सा सहित कई कलाकार भागीदारी निभा रहे हैं।  शनिवार को शुरू हुए महाभ्यास में अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेवराम धोजक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल कल्ला, वरिष्ठ रम्मत कलाकार बलदेव बिस्सा, दिनेश कल्ला, पंडि़त दुर्गादत्त व्यास, बैंक कर्मचारी नेता शिवकुमार बिस्सा, लूणसा व्यास, विष्णु व्यास,नंद कुमार, रामकिशोर, मदन मास्टर, देवेन्द्र बिस्सा, सुशील कुमार, लालचंद बिस्सा, सूरजकिशोर, अनिकेत, चंद्रकिशोर, राधाकृष्ण, भैरुंरतन, काला महाराज, गोपालदास सहित बड़ी संख्या में कला प्रेमी मौजूद रहे।

यहां भी चल रहा पूर्वाभ्यस

शहर में कई मोहल्लों में इन दिनों रम्मतों का पूर्वाभ्यास चल रहा है। इनका मंचन होलाष्टक के साथ ही शुरू हो जाएगा। सबसे पहले फक्कड़दाता रम्मत का मंचन होगा। इन दिनों चौथाणी ओझा, आचार्य चौक, नत्थूसर गेट के अंदर, बारहगुवाड़, नथाणी सराय सहित क्षेत्रों में रम्मतों का पूर्वाभ्यास चल रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular