







बीकानेर abhayindia.com जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने आज कोविड 19 के तहत सरकारी एडवाइजरी की पालना की सुनिश्चितता की जानकारी के लिए मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने रसायनशाला में सोसियल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और साथ ही इकाइयों में सभी श्रमिकों के मास्क लगे हुए है या नहीं इसका भी निरिक्षण किया।
मोहता रसायनशाला के प्रबंधक करण सिंह शेखावत ने ट्रस्ट की स्थापना के बारे में बताया और ट्रस्ट द्वारा सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना व सरकारी एडवाइजरी के तहत किये जा रहे उत्पादन एवं कार्मिकों की जानकारी प्रदान की। मोहता रसायनशाला के उत्पादन प्रभारी सुरेंद्र गर्ग ने औषधीय उत्पादन की जानकारी दी।
…इसलिए अबकी बार जमकर बरसेगा मानसून

सैटेलाइट अस्पताल के पीछे सफाई का नामोनिशां नहीं, क्षेत्र के लोग विकट हालात में…
राजस्थान में अनलॉक 1.0 के पहले ही दिन कोरोना विस्फोट, 149 नए केस, चार मौत…
बीकानेर : लॉकडाउन में छूट मिलते ही नजर आने लगी सिस्टम की नाकामी
बीकानेर : लॉकडाउन में छूट मिलते ही नजर आने लगी सिस्टम की नाकामी
बीकानेर : कोरोना जांच कराने के लिये खुद ही बढाने लगे कदम, कैम्प में…



