Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर : जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक ने किया मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला का निरीक्षण

बीकानेर : जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक ने किया मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला का निरीक्षण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने आज कोविड 19 के तहत सरकारी एडवाइजरी की पालना की सुनिश्चितता की जानकारी के लिए मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने रसायनशाला में सोसियल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और साथ ही इकाइयों में सभी श्रमिकों के मास्क लगे हुए है या नहीं इसका भी निरिक्षण किया।

मोहता रसायनशाला के प्रबंधक करण सिंह शेखावत ने ट्रस्ट की स्थापना के बारे में बताया और ट्रस्ट द्वारा सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना व सरकारी एडवाइजरी के तहत किये जा रहे उत्पादन एवं कार्मिकों की जानकारी प्रदान की। मोहता रसायनशाला के उत्पादन प्रभारी सुरेंद्र गर्ग ने औषधीय उत्पादन की जानकारी दी।

…इसलिए अबकी बार जमकर बरसेगा मानसून

Mahaveer Ranka
Mahaveer Ranka

सैटेलाइट अस्‍पताल के पीछे सफाई का नामोनिशां नहीं, क्षेत्र के लोग विकट हालात में…

राजस्‍थान में अनलॉक 1.0 के पहले ही दिन कोरोना विस्‍फोट, 149 नए केस, चार मौत…

बीकानेर : लॉकडाउन में छूट मिलते ही नजर आने लगी सिस्टम की नाकामी

महाप्रबंधक ने रसायनशाला में कार्यरत कार्मिकों को समझाया कि कार्यस्थल व अपने घर में भी मास्क का हर समय प्रयोग करें और जहां भी जाएं सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना करें और इकाई मालिकों द्वारा उपलब्ध करवाए गए सेनेटाईजर का इस्तेमाल कर सरकारी एडवाइजरी की पालना करें क्योंकि कोरोना महामारी से बचाव ही इसका उपचार है। महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा के साथ इस निरिक्षण में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया भी साथ रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular