








बीकानेर Abhayindia.com विप्र फाउंडेशन की ओर से बीकानेर शहर में घर-घर मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण अभियान चलाया जा रहा है।
विफा जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास के संयोजन में पारीक चौक स्थित जिला अस्पताल, पाबूबारी के आस पास क्षेत्रों में विफा के महामंत्री नारायण पारीक के नेतृत्व में घर घर मास्क,एवं सेनेटाइजर शीशी वितरित की गई ।
युवा अध्यक्ष विजय पाईवाल ने बताया कि सरकारी गाइड लाइन की पालना करते हुए घर-घर पहुंचकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
इस दौरान विफा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुनीता पारीक,कोषाध्यक्ष सीमा पारीक,विजयलक्ष्मी पारीक,मधु शर्मा,लक्ष्मी कश्यप, राजूदेवी व्यास, विफा युवा अध्यक्ष विजय पाईवाल,जिला सचिव छोटूलाल चूरा,केसी ओझा,पवन पारीक,चंद्रशेखर चूरा ने भागीदारी निभाई।





