Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : डिजिटल परिचय सम्मेलन, अन्तरराष्ट्रीय पुष्करणा ब्राह्मण समाज कुटुंब की पहल...

बीकानेर : डिजिटल परिचय सम्मेलन, अन्तरराष्ट्रीय पुष्करणा ब्राह्मण समाज कुटुंब की पहल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अन्तरराष्ट्रीय पुष्करणा ब्राह्मण समाज कुटुंब संस्था के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय डिजिटल परिचय सम्मेलन का समापन बुधवार को हुआ।

संस्था की ओर से हाल ही में 24 मई से 26 मई तक डिजिटल विवाह परिचय सम्मेलन रखा गया,जो सफल रहा। डिजिटल दुनिया में कदम रखते हुए समाज के लोगों के लिए एक एप्लिकेशन लॉन्च की गई है।

इस ऐप की विशेष बात यह है कि इस पर (एफबी, वाट्सएप) सरीखी सुविधाएं उपलब्ध है और मात्र पुष्करणा परिवार ही इसके सदस्य है। इस तरह के प्रयास से समाज की संस्कृति बनी रहेगी। ग्रुप संचालक नरेन्द्र प्रकाश बोड़ा के प्रयास से ऐप का सृजन हुआ। संस्था के कार्य को गति प्रदान करने के लिए राज्यवार,जिलावार दायित्वों की घोषण की गई। सम्मेलन का संचालन शास्त्री प्रभु जोशी ने किया। परिचय सम्मेलन में कनाडा, अफ्रीका व भारत से समाज के युवक व युवतियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

अंत में समाज के बीकानेर सम्भाग के अध्यक्ष शास्त्री प्रभु जोशी, महाराष्ट्र अध्यक्ष गोपाल पुरोहित, राम किसन चान्डा, मनमोहन व्यास, कांता छंगाणी महिला प्रभारी रतलाम, संजू देराश्री महिला प्रभारी बीकानेर, मुकेश छंगाणी अध्यक्ष अमरावती,योगेश बोहरा अध्यक्ष किसनगढ़, उत्तम व्यास उप प्रभारी बीकानेर, मनोज देराश्री,चंद्रेश पुरोहित, जितेंद्र शर्मा प्रताप गढ़ व सन्तोष पुरोहित ने अपने विचार रखें। गु्रप संचालक नरेंद्र प्रकाश बोडा ने आभार जताया। साथ ही बताया कि आगामी कार्यक्रम के लिए दो दिन में बैठक रखी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular