बीकानेर abhayindia.com एमजीएसयू बीकानेर के सेंटर फॉर वूमेंस स्ट्डीज व एंटी सेक्सुअल हैरेसेमेंट सैल के संयुक्त त्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को परिसर में महिला विद्यार्थियों की सुविधा हेतु सैनिटरी नैपकिन की मशीनों का उद्घाटन किया गया।
मुख्य अतिथि बीकानेर नर्सिंग होम की प्रसूतिशास्री डॉक्टर दीप्ति वहल ने मंच से अपने उद्बोधन में कहा कि सैनिटरी नैपकिन, सेक्सुअल हैरेसमेंट, यौन उत्पीडन कुछ ऐसे शब्द हैं जिनपर सार्वजनिक मंच से बात करके सेंटर फॉर वूमेंस स्ट्डीज ने साहसिक पहल की है। उन्होंने स्वास्थ संबंधी टिप्स देते हुए कहा कि यह वक़्त अब बातों का नहीं, एक्शन लेने का है। उन्होंने कहा कि पीरियड्स एक जैविक प्रकिया है, जो हार्मोन्स में बदलाव के कारण होती है और निहायत ही नैसर्गिक है, इसमें छुआछूत जैसा कुछ नहीं।
रणजीतपुरा में मकान से डोडा पोस्त और नशे के टेबलेट्स की खेप बरामद, बीएसफ …
इससे पूर्व सेंटर की डायरेक्टर डॉ मेघना शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में अथितियों के समक्ष सेंटर द्वारा परिसर में दो वर्ष पूर्व अपने आरंभ से लेकर अबतक की गतिविधियों की एक संक्षिप्त जानकारी मंच से प्रस्तुत की। वहीं कार्यस्थल पर महिला उत्पीडन, बचाव, निषेध एवं निवारण विषयक संवाद में बोलते हुए बीजवक्ता एडवोकेट मंजू मिश्रा ने कहा कि 1997 में हुए भंवरी हत्याकांड के बाद सेक्सुअल हैरसमेंट एक्ट बना, कामकाजी महिलाएं कार्यस्थल पर यदि किसी तरह के उत्पीडन का शिकार होती हैं तो परिवाद दायर कर जांच समिति के सामने अपनी बात रख सकती हैं जिसकी समस्त जानकारी गोपनीय रखी जाती है और सूचना के अधिकार के तहत भी नहीं निकलवाई जा सकती।
बीकानेर उपमहापौर चुनाव : भाजपा में भितरघात, मंथन का दौर शुरू, कांग्रेस को…
कार्यक्रम अध्यक्ष कुलपति प्रो भगीरथ सिंह ने कहा कि सुरक्षित, संरक्षित, सम्मानित महिला का निर्माण समाज की ज़िम्मेदारी है, उन्होंने कहा कि आज शोधपरक दृष्टिकोण विकसित कर सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत महिलाओं की वास्तविक स्थितियों महिला पुरुष के मध्य आनुपातिक अध्ययन समय की जरूरत है। कुलपति व मंचस्थ अतिथियों ने छात्रसंघ पदाधिकारियों की उपस्थिति में पैड मशीन का उद्घाटन किया। एंटी सेक्सुअल हैरेसमेंट सैल की समन्वयक डॉक्टर सीमा शर्मा ने दुनिया बदल ही जाएगी के उद्घोष के साथ आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
राजेन्द्र पंवार बने बीकानेर नगर निगम के उपमहापौर, क्रॉस वोटिंग…
बीकानेर : कुशल व्यक्तित्व के धनी पुखराज चौपडा को मिला ‘‘माणक रत्न अवार्ड’’
आयोजन में प्रो सुरेश अग्रवाल, प्रो अनिल छंगाणी, प्रो राजाराम चोयल, डॉ जसवंत खीचड़, डॉ अनिल कुमार दुलार, डॉ प्रगति सोबती, संतोष शेखावत , डाॅ नामामिशंकर, डॉक्टर गौरीशंकर प्रजापत, रामावतार उपाध्याय, डॉ गौरीशंकर निमिवाल, के साथ साथ छात्रसंघ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल, महासचिव प्रीति व्यास और संयुक्त सचिव वीरेंद्र सुथार व भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन नेहा राजपुरोहित ने किया।