








बीकानेर Abhayindia.com रेंज के दौरे पर आए प्रदेश के डीजीपी शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों को बेहतर कार्य की सीख दे रहे थे। वहीं दूसरी ओर खाजूवाला क्षेत्र में पुलिस पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोग थाने का घेराव किया।
प्रदर्शनकारी एडवोकेट अशोक प्रजापत के अनुसार खाजूवाला के वार्ड 22 निवासी एक शख्स की नाबालिग बेटी को 16 जून को दीपक नाम का युवक बहला-फुसला कर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट खाजूवाला पुलिस थाने में तत्काल दे दी गई थी। लेकिन पुलिस की उदासीनता के चलते आज पौने दो महीने बीतने के बाद भी पुलिस उनकी नाबालिग बेटी का पता नहीं लगा सकी है, आक्रोशित लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले उन्होंने एसडीएम कार्यालय में थाने के आगे धरना देने की सूचना दे दी थी।
आज जब पीडि़तोंं ने थाने के आगे धरना लगाने के लिए टैंट का जैसे ही पहुंचा, उस दौरान थानाधिकारी ने उन्हें टैंट नहीं लगाने दिया और सामान जब्त कर लिया। इससे पीडि़त पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए और थाने के बाहर बैठकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि पुलिस के प्रति आमजन में मायुसी है, उनकी सुनवाई जल्दी से नहीं होती। इसको लेकर रोष भी बढ़ता है।
बीकानेर Abhayindia.com समय अनुकूल हो या प्रतिकूल स्वामी आरएन सीनियर सैकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। विद्यार्थी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने में कभी पीछे नहीं रहते है। सत्र 2020-21 का परीक्षा परिणाम इसी की जीता जागता सबूत है, जहां कक्षा 12 के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत तक और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने 96 प्रतिशत से भी ऊपर अंक प्राप्त किए है। शाला की 10 कक्षा के विद्यार्थियों ने भी अपनी अभूतपूर्व सफलता से शाला का नाम रोशन किया है।
कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने तो 97 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर सबको चौंका दिया। शाला की कक्षा 10 के लगभग 23 विद्यार्थियों के 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करना शाला की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है। शाला की उपप्राचार्य बिंदु बिश्नोई ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकानाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आर. एस. वी. ग्रुप के सीईओ आदित्य स्वामी ने शाला के प्राचार्य नीरज श्रीवास्तव को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य में इसी परमपरा को बनाए रखने का भरोसा भी दिलाया।
बीकानेरAbhayindia.com काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी वितरण का कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित हुआ। इस वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी मौजूद रहे। जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला कलक्टर ने चार छात्राओं रक्षा सारस्वत, शाखा पारीक, पिंका एवं संतोष को स्कूटी की चाबी भेंट की।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इससे छात्राएं प्रोत्साहित होंगी और इन्हें आगे बढऩे के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 68 मेधावी छातत्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में चार बालिकाओं को सांकेतिक रूप से स्कूटी वितरण की गई। जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ. राकेश हर्ष, महारानी सुदर्शन कॉलेज प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा, डॉ. हेमेंद्र अरोड़ा तथा डॉ.श्रीकांत व्यास मौजूद रहे।
रक्षा ने सीए से कहा, कॉलेज आना-जाना होगा आसान…
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्कूटी वितरण के दौरान विभिन्न जिलों की छात्राओं से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने एमएस कॉलेज की छात्रा रक्षा सारस्वत से भी बात की। मुख्यमंत्री गहलोत ने रक्षा से पूछा, स्कूटी पाकर कैसा लगा? योजना कैसी है और वह स्कूटी का क्या उपयोग करेगी? रक्षा ने सरकार की इस योजना को बेहद उपयोगी बताया एवं कहा कि इससे उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज आने-जाने में आसानी होगी। इस योजना से बालिका शिक्षा को संबल मिला है। रक्षा ने कहा, कई बार संसाधनों के अभाव में छात्राओं को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोडऩी पड़ती है, लेकिन राज्य सरकार की ऐसी योजनाएं बालिकाओं को आगे बढऩे में मददगार साबित होंगी। रक्षा ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री गहलोत का हृदय से आभार व्यक्त किया।





