Sunday, May 19, 2024
HometrendingBikaner Crime : वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा, 9 बाइक हुई...

Bikaner Crime : वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा, 9 बाइक हुई बरामद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। उसके कब्‍जे से 9 मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। बरामद की गई मोटरसाइकिलें बीकानेर शहर में अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई थी।

पुलिस के अनुसार, परिवादी नवीन कुमार स्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पांच जुलाई को मेरी किसी काम से जस्सूसर गेट गया। मैंने अपनी मोटरसाइकिल एक गली में खड़ी कर अन्दर काम करने चला गया वापिस आकर देखा तो मेरी मोटरसाईकिल नहीं मिली।

टीम व कार्यवाही : लगातार बढती हुई दुपहिया वाहन चोरियों को रोकने के लिए एसपी तेजस्वनी गौतम, एएसपी दीपक कुमार के निर्देशानुसार सीओ सिटी पवन कुमार के सुपरविजन में प्रतिदिन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग पोईन्ट पर पुलिस कर्मियों को निगरानी के लिए तैनात कर मोटरसाईकिल चोरी करने वालों की रैकी की गई। पुलिस निरीक्षक मोनिका बिश्नोई द्वारा थाना स्तर पर देवाराम हैडकानि, राकेश कानि, रामदयाल कानि, कैलाश कानि के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिस पर विधि से संघर्षरत किशोर को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर कुल 09 मोटर साईकिल अलग-अलग ठिकानों से बरामद की गई।

तरीका-ए-वारदात : विधि से संघर्षरत किशोर अपने महंगे शौक के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम देता था, विशेष रूप से भीडभाड वाले इलाके जैसे अस्पताल के पास, बडे शोरूम, गाडी स्टेण्ड के पास खड़ा रहता और मोटरसाइकिल की रैकी करता व चिन्हित कर लेता। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिये अपना मुंह कपडे से ढक कर रखता व अपनी पहचान छुपाकर वारदात को अंजाम देता था। वह अपने पास मास्टर चाबी रखता था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular