Thursday, May 15, 2025
HometrendingBikaner Crime : वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दर्जनभर से ज्‍यादों थाना...

Bikaner Crime : वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दर्जनभर से ज्‍यादों थाना क्षेत्रों में की वारदातें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर जिले के दर्जन भर से ज्‍यादा थाना क्षेत्रों वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से चोरी की गई टवेरा गाड़ी, एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस की ओर से की गई प्रारंभिक पूछताछ में चोरों ने कोलायत, बज्जू, रंजीतपुरा, गंगाशहर, सदर, बीछवाल सहित दर्जनभर क्षेत्र से 50 से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि शहर में हुई चोरी की कई अन्‍य वारदातों का भी पर्दाफाश होगा।

पुलिस के अनुसार, गत 17 जनवरी को चोपड़ाबाड़ी गंगाशहर निवासी सोहनलाल नाई ने गंगाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि अज्ञात चोर बीती रात उसके घर के आगे खड़ी टवेरा गाड़ी चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। इस दौरान बजरंग धोरा निवासी महेंद्र ओड, बाबूलाल फाटक निवासी भवानी राजपूत को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई टवेरा गाड़ी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular