








Bikaner. Abhayindia.com नोखा पुलिस थाना ने नाबालिग बालिका से बलात्कार व ब्लेक मेल करने के आरोपी महेन्द्र बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, परिवादिया ने उपस्थित थाना होकर एक प्रार्थना पत्र पेश किया कि मैं कक्षा 10वीं में पढती हूं। मेरे स्कूल आती जाती का महेन्द्र बिश्नोई निवासी सलूण्डिया का रोजाना पीछा करता है और धमकी देता है कि तूझे पढने नही दूंगा तथा उठाकर ले जाउंगा। नाबालिग को उक्त की बड़ी बहन के अश्लील फोटो व वीडियो अपने पास मे होने तथा उनको वायरल करने की धमकी देकर दो बार बलात्कार किया। आरोपी ने परिवादिया व उक्त की बहन को अपने घर पर मिलने के लिये बुलाया तथा परिवादिया की बड़ी बहन को कमर मे बन्द कर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर छेड़छाड़ की। उपरोक्त प्रार्थना पत्र पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आलोक सिंह पुलिस निरीक्षक
थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा द्वारा प्रारम्भ किया गया। ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज, तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार प्यारेलाल स्योराण आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व भवानी सिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण का अनुसंधान कर, प्रकरण मे आरोपी महेन्द्र बिश्नोई पुत्र जगदीश को दबोच कर पोक्सो कोर्ट बीकानेर के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में दाखिल करवाया गया है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम : आलोक सिंह थानाधिकारी नोखा, बलवान सिंह हैड कानि, रामनिवास कानि, पेमाराम कानि, निर्मला मकानि, गणेशाराम कानि चालक





