Wednesday, February 19, 2025
HometrendingBikaner Crime : बड़ी वारदात की फिराक घूम रहे थे तीन बदमाश,...

Bikaner Crime : बड़ी वारदात की फिराक घूम रहे थे तीन बदमाश, पुलिस ने हथियारों सहित दबोचा

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में अवैध हथियारों की धरपकड़ के चलाए जा रहे अभियान के तहत गंगाशहर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बदमाश गैंग के तीन गुर्गों को अरेस्‍ट कर उनके कब्‍जे से तीन आधुनिक पिस्टल और 52 कारतूस बरामद किए हैं। अरेस्‍ट किए गए आरोपियों की पहचान रोहित राणा (19) निवासी सींथल, राहुल (27) निवासी हरियाणा और मोहित (29) निवासी चाखु के रूप में हुई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को मोटरसाइकिल सहित दबोच लिया। जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से तीन आधुनिक पिस्टल और 52 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी बीकानेर में किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस की सतर्कता और सक्रियता से एक बड़ी घटना टल गई। फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है, ताकि उनके नेटवर्क और मंसूबों का पता लगाया जा सके।

रेंज आईजी ओमप्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के मार्गदर्शन और सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी परमेश्वर सुथार एवं उनकी टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस की कार्रवाई में गंगा शहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार, उप निरीक्षक मोनिका, एएसआई ताराचंद, मांगीलाल, सीताराम, रघुवीर दान, गौरव, विक्रम सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular