बीकानेर Abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित एक घर में हुई चोरी का खुलासा हो गया है। पुलिस ने दो आरोपियोंको अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, वैष्णाधाम के पास बोथरा कॉलोनी निवासी कुसुम रानी ने रिपोर्ट दी थी कि 29 और 30 नवंबर की रात अज्ञात चोर घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान चोरी कर ले गए। मामला दर्ज होने के पुलिस जांच में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। कार्यवाही के दौरान उदासर निवासी 23 वर्षीय हरिकिशन भाट व पेमासर रोड निवासी 21 वर्षीय रवि नायक को दबोच लिया गया।
कार्यवाही करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार, हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी, हैड कानि विजय सिंह, कानि कपिल, हरफूल, प्रताप, प्रभुराम, ईमीचंद, रविकुमार शामिल रहे।