Friday, May 17, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम : करोड़ों की ठगी के आरोपी राशिद ने उगले कुछ...

बीकानेर क्राइम : करोड़ों की ठगी के आरोपी राशिद ने उगले कुछ राज, अभी और उगलेगा….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com हीरा-जेवरात कारोबारियों से करोड़ों रूपये की ठगी के शातिर मुलजिम राशिद खान को नया शहर थाना पुलिस ने कारागार से प्रॉडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। पुलिस के मुताबिक राशिद के खिलाफ कोटगेट और नया शहर थाने में करोड़ों के जेवरात ठगी के सात मुकदमें दर्ज है, उसने पूछताछ में कई राज उगले है।

बताया जाता है कि राशिद खान ने बीकानेर शहर के करीब तीन दर्जन से ज्यादा हीरा-जेवरात कारोबारियों से बीस करोड़ से ज्यादा की ठगी की है, लेकिन कई कारोबारियों के पास पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण उन्होने पुलिस केस दर्ज नहीं कराये है। जानकारी में रहे कि दिल्ली के मयूर विहार का निवासी 42 वर्षीय मोहम्मद राशिद खान पुत्र जाकिर हुसैन बीकानेर के हीरा-जवाहरात व्यापरियों को ज्यादा पैसे के लालच में लेकर करोड़ों रुपयों की जड़ाऊ की आइटम ले चुका है जिसके पैसे आज तक उसने नहीं दिए। राशिद के साथ बीकानेर के स्थानीय लोग एजेंट के रुप में आते थे तथा राशिद खान को दिल्ली की एक बड़ी कंपनी का मालिक बताते थे। इसके बाद वह यहां के व्यापारियों को बाजार भाव से ज्यादा भाव का लालच देकर माल खरीद कर हड़प लेता।

बीकानेर लोकसभा : 3 बजे तक वोटिंग में अनूपगढ़ ही अव्‍वल, श्रीडूंगरगढ़ ऐसे पिछड़ा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular