Tuesday, December 24, 2024
Hometrendingचोरों के हौसले बुलंद, अब दिनदहाड़े बोल रहे धावा, मीटर उखाड़ ले...

चोरों के हौसले बुलंद, अब दिनदहाड़े बोल रहे धावा, मीटर उखाड़ ले गए, कैमरे में ऐसे हुए कैद…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर में चोरों ने आम-अवाम की नींदें उड़ा रखी है। आए दिन कहीं न कहीं चोरी की वारदात हो रही है। इसी बीच रविवार तड़के पुरानी गिन्‍नाणी स्थि‍त रवि व्‍यास पारीक के घर में लगे पानी के मीटर को चोर उखाड़ ले गए। चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

रवि व्‍यास पारीक ने बताया कि रविवार तड़के 4: 45 बजे मेरे घर के बाहर लगे पानी के मीटर को चोर उखाड़ कर ले गए।  वे एक टैक्सी में सवार होकर आए थे। उनमें से एक जना टैक्‍सी से उतर कर सीधे मेरे घर की तरफ आया और पानी का मीटर उखाड़ कर वापस टैक्‍सी में सवार होकर भाग गए। यह घटना उनके सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

आपको बता दें कि शहर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए है कि अब दिनदहाड़े घटनाएं हो रही हैं। हालांकि पुलिस ने हाल में चोरों के दो गैंग को दरदबोचा है, लेकिन पुलिस की गश्‍त नियमित नहीं होने से न तो चोरी की वारदातें थम रही है, और न ही चोरों के हौसले टूट रहे हैं।

बीकानेर क्राइम न्‍यूज : अब बच नहीं पाएंगे झपटमार, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular