





Bikaner. Abhayindia.com छत्तरगढ़ में 465 आरडी पर विवाहिता के दो प्रेमियों के साथ नाजायज संबंधों के कारण पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। मौत के बाद परिजनों ने छानबीन की तो नाजायज संबंधों का पता चला और उसके बाद पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया है।
अनूपगढ़ के घड़साना में चक 8जीडी निवासी नरेश कुमार सिंधी अपनी पत्नी के साथ 12-13 सालों से छत्तरगढ़ की 465 आरडी में रह रहा था। पांच अप्रेल को उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने पैतृक गांव घड़साना के चक 8जीडी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उसके बाद परिजनों ने नरेश की मौत के कारणों की छानबीन की तो उसकी पत्नी पर शक हुआ। सामने आया कि पत्नी के दो अन्य प्रेमियों से नाजायज संबंध थे जिसके कारण साजिश रचकर नरेश की हत्या कर दी गई।
घड़साना में 8 जीडी निवासी नरेश के भाई राजकुमार सिंधी की ओर से छत्तरगढ़ पुलिस थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि पांच अप्रैल की रात को उसके भाई नरेश की पत्नी के बुलाने पर उसके घर पहुंचा। नरेश छत पर गिरा पड़ा था। उसे मंडी 465 आरडी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। संतुष्टि के लिए घड़साना में डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने भी मृत बताया। अगले दिन रिश्तेदारों के समक्ष गांव में नरेश के शव का दाह संस्कार कर दिया।
बाद में पत्नी से मौत का कारण पूछा तो उसने गोलमाल जवाब दिया। पता करने पर सामने आया कि नरेश की पत्नी के मंडी 465 आरडी पर साफा शेरवानी की दुकान करने वाले ओमसिंह और फेसबुक के जरिये संपर्क में आने वाले पीपी परवेश दोहन के साथ नाजायज संबंध थे। नरेश ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा भी था। इसके अलावा नरेश के दाह संस्कार वाले दिन ही आरोपी पत्नी ने सोशल मीडिया पर पीपी से चैटिंग की थी। 13 अप्रैल को उसने मौसी सास के मोबाइल से ओमसिंह से बात की थी।
पूछताछ करने पर स्वीकार भी किया कि सूरतगढ़ के रॉयल होटल व सेवन इलेवन होटल, बीकानेर के कई होटलों में प्रेमियों के साथ गई और नाजायज संबंध बनाए। नरेश की पत्नी ने दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर साजिश रची और पति की हत्या कर दी। छत्तरगढ़ पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है जिसकी जांच एसएचओ संदीप कुमार करेंगे।





