Saturday, January 4, 2025
HometrendingBikaner Crime : नकली दुल्‍हन बनकर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश,...

Bikaner Crime : नकली दुल्‍हन बनकर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी अरेस्‍ट

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोलायत थाना पुलिस ने नकली दुल्हन बनकर ठगी करने वाली गैंगका पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस गैंग के चार आरोपियों को गिरफतार किया है।

पुलिस के अनुसार, सुन्दरगिरी पुत्र बच्चनगिरी स्वामी उम्र 22 साल निवासी गड़ियाला पुलिस थाना कोलायत ने 27 मार्च को एक रिपोर्ट इस आशय की कि “प्रार्थी का भाई पाबुगिरी व प्रार्थी अविवाहित है। मखन सिंह ने अपनी पुत्रियों सीता, गीता की शादी प्रार्थी व उसके भाई के साथ की जिस पर हम अपनी अपनी दुल्हन को अपने गांव लेकर आ गये। उसके बाद 25.03.2024 को मखन सिंह व चेतनराम हमारे घर आये वह कहा कि सीता, गीता को हमारे साथ नहीं भेजा तो हम तुम्हारे विरूद्ध बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा देंगे। तब प्रार्थी ने अप्रार्थीगण से अपने द्वारा दिये गये तीन लाख रूपये की मांग की तो उन्होने देने से स्पष्ट इन्कार कर दिया और कहा कि हमारा तो बस यही काम है कि भोले-भाले लोगों को शादी का झूठा झांसा देकर लाखों रूपये हड़प लेते हैं। हमने एक अवैध गैंग बना रखी है।

पुलिस ने इस मामले में कुलविन्द्र कौर उर्फ सीता उर्फ किंदू पत्नी मन्दरसिंह मजबी सिख उम्र 31 साल निवासी चौहान नगर, डबवाली पंजाब, हरप्रीत कोर उर्फ दीपु उर्फ गीता पत्नी दीपसिंह मजबी सिख उम्र 28 साल निवासी सिरसा हाल दाने आला चौक मलोट पंजाब, मखन सिंह पुत्र काशीराम स्वामी उम्र 53 वर्ष निवासी सुरेशिया पीएस सदर हनुमानगढ हाल वार्ड न. 40 बिजली कॉलोनी के पीछे हनुमानगढ व चेतनराम पुत्र शंकर लाल मेघवाल उम्र 34 साल निवासी 13 MDA पीएस नई मंडी घड़साना अनूपगढ को गिरफतार कर न्यायालय मे पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।

कार्यवाही करने वाली टीम : लखवीर सिंह उपनिरीक्षक, लखपत सिंह एचसी, कैलाश कानि

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular