








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के बीछवाल पुलिस थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में एक चिकित्सक सहित चार जनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, कच्छावा अल्ट्रासाउंड एक्सरे एंड लैब की प्रोपराइटर डॉ. मंजू कच्छावा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों ने एकराय होकर मेरी कमाई से बने मकान को डॉ. सतीश कच्छावा की अकेले की जायदाद होना बताकर कूटरचित जाली उपहार (गिफट डीड) बनाकर उपपंजीयक सैकंड बीकानेर को भी धोखा देकर रजिस्ट्री करा ली। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर डॉ. सतीश कच्छावा, रिचा कच्छावा, राधेश्याम तंवर, डूंगर सिंह चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच उपनिरीक्षक रणवीर सिंह को सौंपी गई है।





