Wednesday, May 14, 2025
HometrendingBikaner Crime : समाज विशेष की भावना को भड़काने व आहत करने...

Bikaner Crime : समाज विशेष की भावना को भड़काने व आहत करने का मामला, एफआईआर दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com एक समाज विशेष की भावना को भड़काने व आहत करने का मामला सामने आया है।  हदां पुलिस थाने में दर्ज इस मामले में एक जने को नामजद किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, हदां थाना क्षेत्र के खारिया मल्‍लीनाथ निवासी 31 वर्षीय देवीलाल मेहला पुत्र रिछपाल बिश्‍नोई ने महेन्‍द्र हुड्डा पुत्र किशन हुड्डा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपी ने व्‍हाटसएप ग्रुप में असभ्‍य व अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर जाति विशेष को टारगेट करके समाज विशेष की भावना को भड़काने व दो समाजों के मध्‍य विवाद पैदा कर धार्मिक भावना आहत की है। मामले की जांच हैडकांस्‍टेबल धर्मेन्‍द्र को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular