







Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के लूनकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर साढे आठ लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, लूनकरणसर के खारी गांव निवासी रामेश्वर सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे पुत्र राकेश की शादी 18 जनवरी 23 को पूजा नामक युवती से कराई गई। शादी के कुछ दिन बाद ही पूजा का चाचा घर आया और उसे अपने पीहर बनारस ले गया। दस दिन बाद प्रार्थी जब पूजा को वापस लेने बनारस गया तो उसके घरवालों ने भेजने से मना कर दिया। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे खाते में एक लाख रुपए जमा करवाओ तब हम पूजा को आपके घर भेज देंगे अन्यथा नहीं भेजेंगे। रिपोर्ट में बताया कि इससे पहले भी आरोपियों ने उनसे साढे आठ लाख रुपए ठग लिए थे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर गंगाशहर के चौपडाबाडी निवासी मनोज पुत्र रामनारायण सोनी, दीपक, राजू, मनोज चौधरी व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



