







Bikaner/ Abhayindia.com बीकानेर में सूदखोरी की शिकायतें थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन पुलिस थानों में ऐसे मामले दर्ज हो रहे हैं। सूदखोरी के धंधे से जुड़े लोग राजनीतिक पहुंच के चलते पुलिस के लिए भी सिरदर्द बने हुए हैं। बहरहाल, गंगाशहर पुलिस थाने में एक और मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी पुरानी लाइन गंगाशहर निवासी रामप्रकाश सोनी (50) पुत्र रामचंद्र सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने गंगाशहर की चौपड़ा गली निवासी अश्विनी आंचलिया पुत्र लाभचंद जैन से वर्ष 2016 में 3 लाख रुपए ब्याज पेटे उधार लिए थे। इसके बदले आरोपी ने उसे डरा धमका कर कुल 50 लाख रुपए ब्याज पेटे व शास्ती पेटे वसूल कर लिए। अब उसे 30 लाख रुपए और देने के लिए डराया धमकाया जा रहा है।
परिवादी ने बताया कि मेरे बेटे को जान से मारने की धमकियां दी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच गंगाशहर थानाधिकारी कर रहे हैं।



