Thursday, May 2, 2024
HometrendingBikaner Crime : वाहन और नगदी चोरी के मामले में बड़ी कार्यवाही,...

Bikaner Crime : वाहन और नगदी चोरी के मामले में बड़ी कार्यवाही, दो आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner/ Abhayindia.com नाल थाना पुलिस ने वाहन और नगदी चोरी के एक मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशों पर नाल पुलिस थानाधिकारी नरेश कुमार गेरा के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने यह कार्यवाही की। मामले के अनुसार, परिवादी मोहम्‍मद नवाब ने 18 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मैं भेड बकरियां खरीद कर गाड़ी में भरकर दिल्ली मंडी में ले जाकर बेचता हूं। आज से करीब 12 दिन पहले मेरी पिकअप गाड़ी लेकर मैं व मेरा भाई भेड बकरी खरीदने जयमलसर आये थे। हम दिन भर इधर उधर भेड बकरी खरीदने जाते हैं तथा रात को हम सब गुल्लुखांन की ढाणी रोही जयमलसर में सो जाते हैं। इस दरम्‍यान 17 अगस्त की रात्रि में मेरी पिकअप गाड़ी में करीब 8-9 लाख रूपये रख कर मैं सो गया था। कयूम खान हमारी पिकअप गाड़ी को लेकर वहां से भाग गया तथा गाड़ी में रखे 8-9 लाख रूपये भी चोरी कर लिये।

इस मामले की एसपी तेजस्वती गौतम ने शीघ्र कार्यवाही के दिर्नेश दिये। मुखबिर को सक्रिय किया व साईबर सैल की मदद भी ली गई। पुलिस ने प्रभावी काय्रवाही करते हुवे इस प्रकरण में कयूम खान व शहजाद खान को गिरफ्तार किया तथा प्रकरण में चोरी की गई पिकअप गाडी व चोरी किये गये 8 लाख 30 हजार रूपये बरामद कर लिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular