Monday, May 20, 2024
Hometrendingबीकानेर : गोबर के उपलों से करें दाह संस्कार, पोस्टर का हुआ...

बीकानेर : गोबर के उपलों से करें दाह संस्कार, पोस्टर का हुआ विमोचन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com श्री धनिनाथ गिरी मठ में सोमेश्वरानंद गिरी महाराज के निर्वाण दिवस के अवसर पर स्मरण सभा आयोजित की गई। इस दौरान गाय के गोबर से बने गो काष्ट (उपलों) से दाह संस्कार करने की अपील के पोस्टर का लोकार्पण किया गया।

इस मौके पर राज गुरु विशोकनन्द महाराज औऱ शिबबाड़ी के महंत अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद महाराज, वन्दे मातरम मंच के विजय कोचर मौजूद रहे। इस अवसर पर महाराज ने कहा कि गाय के उपलों से दाह संस्कार करने से वायु प्रदूषण कम होता है इस कोरोना काल में गोबर से दाह संस्कार करना प्रकृति एवं आध्यात्मिक संस्कार है इससे पशु पालन बढ़ेगा ओर लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उपलों (गो कास्ट) से संस्कार करने के विभिन्न फायदे है। गौ धन मित्र के महेंद्र जोशी ने महाराज को गोबर से निर्मित हवन कुण्ड, धूप भेंट कर उनका महत्व बताया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य लोग शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular