Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर में 81 नए कोरोना मरीज इन इलाकों से आए सामने...

बीकानेर में 81 नए कोरोना मरीज इन इलाकों से आए सामने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना मरीजों की आज दूसरी रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में 81 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इससे पहले 69 नए मरीज सामने आए थे।

सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज 81 नए कोरोना मरीज रामपुरा गली नंबर एक बी, लूनकरणसर वार्ड नंबर 36, दियातरा कोलायत, भानेका गांव कोलायत, झझू, पवनपुरी, चूनगरों की मस्जिद के पास, गोविंद नगर, जेएनवी कॉलोनी, सेठिया मोहल्‍ला, एमडीवी कॉलोनी, सुदर्शना नगर, बागडी मोहल्‍ला, सदर बाजार, स्‍टेशन रोड, सूरजपुरा कॉलोनी, एमपी कॉलोनी, चौपडाबाडी गंगाशहर, बारह गुवाड, छबीली घाटी, वैष्‍णोधाम, चौतीना कुआं, शिवबाडी, शास्‍त्री नगर, तोलियासर भैंरूजी गली, करणी नगर, गजनेर, केईएम रोड, क्रष्‍णा होटल, केके कॉलोनी, चाणक्‍य नगर, आसावत सुनारों की बडी गुवाड, सुनारों की तीसरी गुवाड कोचरों का नाका, खारा गांव, माजिसा का बास, बी सेठिया गली, बेणीसर बारी, नत्‍थूसर बास, कीकाणी व्‍यासों का चौक, बंगला नगर, 22 सिविल लाइंस जयपुर रोड, पुरानी गिन्‍नाणी, धनपतराय मार्ग, बडा बाजार, पवनपुरी, राजनगर, फौजी मेडिकल के पीछे सांगलपुरा, बीछवाल कॉलोनी क्षेत्र से सामने आए हैं।

सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज नए 69 मरीज एमपी कॉलोनी, पुरानी गिन्‍नाणी, तेलीवाडा चौक, उदयरामसर, केके कॉलोनी, जेएनवी, पवनपुरी, शिवबाडी, धोबी तलाई, गुर्जरों का मोहल्‍ला, बिन्‍नाणी चौक, बडा बाजार, रानी बाजार, पावर हाउस के सामने रानीबाजार, फड बाजार, जोशीवाडा, रत्‍ताणी व्‍यासों का चौक, उस्‍ता बारी के अंदर, नत्‍थूसर बास, नत्‍थूसर गेट, उस्‍ता बारी के बाहर, जवाहर स्‍कूल के पास भीनासर, मोहता सराय, खेतेश्‍वर बस्‍ती, पुरानी लाइन गंगाशहर, चौपडा बाडी, सदर बाजार देशनोक, पाबू चौक, साकेत निवास गंगाशहर, सी 25 व्‍यापार नगर नोखा रोड, आचार्य चौक भैंरूजी गली, बागडी मोहल्‍ला, कमल भवन दांती बाजार, जैन कॉलेज के पीछे, सार्दुलगंज बीकाजी हाउस, शिव मंदिर के पीछे त्‍यागी हाउस एमपी कॉलोनी, इस्‍लाम नगर एफसीआई गोदाम के पीछे, जस्‍सूसर गेट के बाहर, नयाशहर बीकानेर, चौखूंटी पुल के पास गली नंबर 15, सी 64 समता नगर, रथखाना भैंरूजी गली क्षेत्र से सामने आए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular