Friday, April 26, 2024
Hometrendingबीकानेर : पुष्करणा समाज का सामूहिक सावा शोधन कार्यक्रम स्‍थगित

बीकानेर : पुष्करणा समाज का सामूहिक सावा शोधन कार्यक्रम स्‍थगित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर पुष्करणा समाज का ऐतिहासिक सामूहिक सावा भी इस वर्ष कोरोना वैश्विक महामारी से प्रभावित हो गया है।

कीकाणी-लालाणी व्यास समुदाय द्वारा सोमवार को बीकानेर कलक्टर के नाम सूचना प्रेषित की गई है। ऐसे संवेदनशील समय में हमें भी अपने पूर्व विधिवत कार्यक्रमों में फेरबदल आवश्यक था। बीकानेर में कोरोना का बढ़ता प्रभाव एवं समाज में विद्वत्जनों का असामयिक निधन की घटनाओं को देखते हुए एक वर्ष तक सावा शोधन कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय सावा समिति द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

इस संदर्भ में कीकाणी-लालाणी व्यास समुदाय द्वारा घर-घर जाकर शहर के बुद्धिजीवियों, विद्वानगणों एवं मुहूर्त विशेषज्ञों को पत्राचार द्वारा सूचित किया गया। जिस पर समस्त महानुभावों ने इस विचार पर सर्व सम्मति से स्वीकृत प्रदान की। इस संबंध में समाजहित में कीकाणी-लालाणी व्यास परिवार की ओर से अलग से एक विस्तृत अपील जारी की जायेगी।

इस संदर्भ में जिला कलक्टर बीकानेर के नाम से कीकाणी-लालाणी व्यास सामूहिक सावा समिति के अध्यक्ष नारायण दास व्यास एवं संयोजक पं. ब्रिजेश्वर लाल व्यास व सुरेन्द्र कुमार व्यास के हस्ताक्षर युक्त पत्र अति. जिला कलक्टर को समाज के प्रमुख व्यक्ति एवं सावा समिति के सदस्यों द्वारा सुचना दी गई। जिसमें गोपाल व्यास काला महाराज, बाल किसन व्यास, राजेश व्यास, कानूलाल व्यास, गिरिराज व्यास, पवन व्यास आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular