Wednesday, May 15, 2024
Hometrendingबीकानेर शहर कोरोना नियंत्रण अभियान, परकोटे के 70 केन्द्रों पर लगातार तीन...

बीकानेर शहर कोरोना नियंत्रण अभियान, परकोटे के 70 केन्द्रों पर लगातार तीन दिन पिलाया जाएगा आयुर्वेदिक काढा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ‘बीकानेर शहर कोरोना नियंत्रण अभियान’ के तहत गांधी विद्या मंदिर सरदारशहर के तत्वावधान् में परकोटे में रहने वाले सभी नागरिकों को सर्वज्वरहर काढा निःशुल्क पिलाया जाएगा। इसके लिए 70 केन्द्रों का चयन किया गया है।

काढा पिलाने का अभियान 14 से 16 सितम्बर तक प्रातः 8 से 1 बजे तक आयोजित होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने शुक्रवार को अभियान के बैनर का विमोचन किया। इस दौरान कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के राजकुमार किराडू, पार्षद शिवशंकर बिस्सा, लक्ष्मीनारायण बिस्सा मौजूद रहे। गौरी ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए समन्वित प्रयास करने जरूरी है। इसके लिए संस्थाओं का आगे आना सराहनीय है। उन्होंने अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए प्रत्येक शहर वासी को काढा पिलाने के प्रयास का आह्वान किया।

किराडू ने बताया कि काढा वितरण के लिए परकोटे को चार क्लस्टर में विभाजित किया गया है तथा कोटगेट, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट और लक्ष्मीनाथ मंदिर को क्लस्टर मुख्यालय बनाया गया है। जस्सूसर गेट क्लस्टर प्रभारी कन्हैयालाल भाटी तथा डाॅ. विनोद चौधरी होंगे। नत्थूसर गेट क्लस्टर प्रभारी पार्षद शिवशंकर बिस्सा, रामेश्वर मारू और मनोज शर्मा को बनाया गया है। वहीं कोटगेट क्लस्टर की जिम्मेदारी उमा सुथार, हर्षवर्धन जोशी तथा रमेश मोदी को एवं लक्ष्मीनाथ मंदिर क्लस्टर की जिम्मेदारी प्रभुदयाल गहलोत एवं सुरेश व्यास को दी गई है।

इस संबंध में आयोजन से जुड़े पदाधिकारियों ने शुक्रवार को आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डाॅ. कौशल कालरा एवं विभाग की ओर से अभियान के लिए नियुक्त नाॅडल अधिकारी डाॅ. सुधांशु व्यास के साथ बैठक की। डाॅ. कालरा ने बताया कि विभाग द्वारा भी काढा वितरण के लिए दस केन्द्र निर्धारित किए गए हैं तथा इन पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। अभियान में भारत स्काउट गाइड के रोवर, रोटरी क्लब, रोट्रक्ट, इनरव्हील, ऑवर फोर नेशन सहित विभिन्न संस्थाएं भागीदारी निभा रही है। आगामी दो दिनों में घर-घर संपर्क किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular