








बीकानेरAbhayindia.com गंगाशहर स्थित सेटेलाइट अस्पताल में गंगाशहर के प्रबुद्ध नागरिकों की मौजूदगी में रविवार को भीखम चन्द कमल चन्द बोथरा परिवार की ओर से सीबीसी मशीन भेंट की गई।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गिरिराज सेवग ने बताया कि अस्पताल की सीबीसी मशीन कुछ समय पूर्व खराब हो गई थी। अस्पताल के पीएमओ डॉ. मुकेश वाल्मिकी ने उन्हें और जसकरण गोलछा को इस सम्बंध में बताया गया और डेंगू एवं वायरल बुखार की स्थितियों के मद्देनजर इसकी आवश्यकता जताई गई। इस सम्बंध में भीखम चन्द कमल चन्द बोथरा परिवार को प्रेरित किया गया। रविवार को ही मरीजों की जांच इससे शुरू हो गई।
इस अवसर पर मोहन मोदी, सोहन चौधरी, गंगाशहर नागरिक परिषद के मानमल चोपड़ा, डॉ. शुभकरण बोथरा, सम्पत दुग्गड़, जतन दुग्गड़, शिखर चन्द बोथरा, इन्द्र सिंगी, मोहित बोथरा आदि मौजूद रहे। इस दौरान अस्पताल प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा भामाशाह परिवार का आभार जताया गया।





