








बीकानेर abhayindia.com जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के हस्तशिल्पी या दस्तकार जो हाथ से कशीदाकारी, ज्वैलरी, वुडन वर्क, टैक्सटाईल कार्य, उस्ता कार्य, पेपर मेशी, रंगाई छपाई, लेदर आदि का कार्य करते है। जो युवा 18 वर्ष से अधिक आयु के हों व हैण्डीक्राफ्ट का कार्य करते है। वह परिचय पत्र हेतु (sso portal) एसएसओ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि अधिक जानकारी व आवेदन पत्र भरने के लिये जिला उद्योग केन्द्र, बीकानेर कार्यालय के कार्यालय समय में संपर्क कर सकते है। आटिर्जन परिचय बनवाने हेतु आवेदक अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, हैण्डीक्राफ्ट कार्य करते हुए की फोटो, बैंक पासबुक की काॅपी, यदि पूर्व में आर्टिजन परिचय पत्र बना है तो उसकी प्रति साथ लावें।
‘‘आई लव बीकानेर’’ का कलक्टर कुमार पाल गौतम ने किया लोकार्पण





