बीकानेरabhayindia.comअतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आवासन) ए.पौनूचामी ने आज सुबह पुलिस लाइन का निरीक्षण किया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए. पोन्नुचामी ने किया बीकानेर में पुलिस लाइन का अवलोकन
Preview YouTube video अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए. पोन्नुचामी ने किया बीकानेर में पुलिस लाइन का अवलोकन

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए. पोन्नुचामी ने किया बीकानेर में पुलिस लाइन का अवलोकनइस दौरान उन्होंने पुलिस जवानों के साथ सम्पर्क सभा की। साथ ही अधिकारियों व जवानों को दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रमीण सुनील कुमार और जिले के सभी थानों के सीआई और थाना प्रभारी मौजूद रहे। ए.पौनूचामी दोपहर में क्राइम मिटिंग भी लेंगे।