








बीकानेर Abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नोखा के उडसर में तैनात पटवारी विकास मीणा को रिश्वत लेते धरदबोचा है। एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि आरोपी पटवारी को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा गया है।
पूनिया ने बताया कि पटवारी विकास मीणा ने रिश्वत की उक्त राशि जमीन के नामान्तरण के एवज में मांगी थी। आरोपी को पीड़ित द्वारा रुपए लेने का बाद रंगे हाथ पकड़ लिया गया। कार्रवाई के बाद एसीबी आरोपी को नोखा थाने ले गई हैं।
राजस्थान : तीन दिन तक जर्रा–जर्रा ठिठुरेगा, इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी…
जयपुर। प्रदेश में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। शीतलहर के साथ ही पारे में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। इसी बीच, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान एक ही रात में 6.8 डिग्री तक नीचे गिर गया है। फतेहपुर के कृषि अनुसंधान केंद्र में तापमान माइनस 1.6 डिग्री पहुंच गया। इससे फसलों के साथ मिट्टी पर भी ओस की बूंदें जम गई।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप तीन दिन तक जारी रहने की संभावना है। शुक्रवार को सीकर, झुंझुनूं, अलवर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर व नागौर जिले में शीतलहर की संभावना है।
इसी तरह 18 दिसंबर को सीकर व झुंझुनूं में अति शीतलहर तथा अलवर में शीतलहर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू व हनुमानगढ़ जिलों में अति शीत लहर तथा जैसलमेर, श्रीगंगानगर व नागौर जिले में शीतलहर की संभावना है। इसी तरह 19 दिसंबर झुंझुनूं व सीकर जिलों में अति शीतलहर तथा अलवर में शीतलहर और बीकानेर, चूरू व हनुमानगढ़ जिलों में अति शीतलहर चलेगी। वहीं, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागौर जिले में शीतलहर चलेगी। इसी तरह 20 दिसंबर को सीकर, झुंझुनूं, अलवर, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागौर जिले में शीतलहर की संभावना है।





