Wednesday, March 19, 2025
Hometrendingबीकानेर : एबीवीपी छात्रों ने सीएम का पुतला फूंक जताया रोष, जेएनवीयू...

बीकानेर : एबीवीपी छात्रों ने सीएम का पुतला फूंक जताया रोष, जेएनवीयू अध्यक्ष के निलम्बन से है आक्रोश, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com उच्च शिक्षा में फीस वसूली को लेकर चल रहे विद्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन की आंच बीकानेर तक पहुंची। मंगलवार को यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रतीकात्मक रूप से सीएम का पुतला फूंका।

Preview YouTube video बीकानेर में एबीवीपी का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सीएम का फूंका पुतला

छात्रो ने जमकर नारेबाजी की, साथ ही छात्र नेता जेएनवीयू के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी का निलम्बन रद्द करने की मांग उठाई। आक्रोशित विद्यार्थियों ने कहा कि पूरे कोरोना काल में पढ़ाई नहीं हुई है, इसके बावजूद फीस वूसली अनुचित है।

मुख्यमंत्री के नाम भेजे ज्ञापन के जरिए विद्यार्थियों ने रोष जाहिर किया है जब कक्षाएं नहीं लगी, परीक्षाएं नहीं हुई, तो फीस पूरी क्यों वसूली जा रही है। इसका पूरजोर ढ़ंग से विरोध जारी रहेगा। विद्यार्थियों ने परीक्षा फीस को पूरी तरह से माफ करने की मांग उठाई। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।

बीकानेर : फीस माफी की मांग को लेकर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, कुलपति नहीं मिलने से थे खफा, देखें वीडियो

बीकानेर Abhayindia.com बिना शिक्षण कार्य कराए फीस वसूली करने को लेकर एनएसयूआई के विद्यार्थियों ने रोष जताया। मंगलवार को महाराजा गंगासिंह

Preview YouTube video बीकानेर के एमजीएसयू विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

विश्वविद्यालय में कुलपति के कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन किया।

कुलपति से मिलने के लिए पहुंचे एनएसयूआई के सदस्यों को इस बात को लेकर मलाल था कि जब कोरोना काल में परीक्षा नहीं हुई और विद्यार्थियों को सीधे प्रमोट कर दिया, तो फिर शुल्क किस बात का वसूल रहे हैं।

प्रदर्शन के दौरान कुलपति सचिवालय के बाहर रखे गमलें भी टूट गए। एनएसयूआई के विद्यार्थियों कई देर तक नारेबाजी की। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस से भी जदोजहद हुई। विद्यार्थी कुलपति से वार्ता के लिए जाने के लिए अडिग़ हो गए। लेकिन सभी को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली, तो अक्रोशित विद्यार्थियों ने कुलपति कार्यालय के बाहर नारेबाजी की।

बीकानेर : मीराबाई धोरा परिसर में बनेगी पानी की नई टंकी, जलदाय मंत्री ने किया पौधरोपण…

बीकानेर Abhayindia.com सुजानदेसर के मीराबाई धोरा परिसर में पानी की नई टंकी बनेगी। इसमें आवश्यकता के अनुसार नई पाइप लाइन डाली जाएगी। ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को यहां पौधारोपण के दौरान यह जानकारी दी। भागीरथ नन्दिनी संस्था के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. कल्ला ने कहा कि मीराबाई धोरा का ऐतिहासिक महत्व हैं।

यह स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीकानेर शहर में वर्ष 2052 तक की पेयजल आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई लगभग 600 करोड रुपए की वृहद पेयजल परियोजना के तहत मीराबाई धोरा पर पानी की टंकी बनाई जाएगी एवं यहां पर लगाए गए पौधों को पर्याप्त पानी मिले, इसके लिए पाइप लाइन डाली जाएगी।

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाना एवं उनकी देखभाल करना पर्यावरण संरक्षण के लिए अति महत्वपूर्ण है। युवाओं को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए। डॉ. कल्ला ने राज्य सरकार के वृहद वृक्षारोपण अभियान और घर-घर औषधि योजना की जानकारी दी।

मीराबाई धोरा ट्रस्ट के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि मीराबाई धोरे पर लगभग पंद्रह सौ पौधे लगाए गए हैं एवं इनकी नियमित देखभाल की जा रही है। इस अवसर तुलसीराम गहलोत, अशोक कुमार सैन, ओम प्रकाश गहलोत, प्रह्लाद राम पुजारी, काशीनाथ पुजारी, नंदकिशोर ठेकेदार, मन्नू सेवग, दूलीचंद गहलोत, समाजसेवी चांदमल भाटी, विनोद गहलोत, गोपी किशन मिस्त्री, लखुराम गहलोत, इंदर चंद ठेकेदार, महावीर गहलोत, राजकुमार गहलोत, जयप्रकाश, शंभू भार्गव, उमा सुथार, लक्ष्मी तंवर,कौशल्या सुथार, पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular