Monday, May 20, 2024
Hometrendingबीकानेर : आरटीई भुगतान के लिए एकजुटता का आह्वान, सम्मेलन में जुटे...

बीकानेर : आरटीई भुगतान के लिए एकजुटता का आह्वान, सम्मेलन में जुटे संगठन के पदाधिकारी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन सेवा राजस्थान का दो दिवसीय प्रदेश सम्मेलन बीकानेर में रविवार से मरुधर कैंप्स में शुरू हुआ। प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू व राजस्थान के समस्त जिलों से आए निजी शिक्षण संस्था संघ के संचालकों ने ध्वज लहरा कर, वह दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का आगाज किया।

पहले दिन तीन सत्रों में आरटीई भुगतान, फीस के आधार पर स्कूलों का वर्गीकरण एवं संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई।आरटीई के भुगतान पर विशेष चर्चा की गई व सरकार की ओर से अनुचित हथकंडे अपनाकर आरटीई का भुगतान रोकने व विद्यालयों को ऑनलाइन या ऑफलाइन श्रेणी में विभाजित करने का विरोध प्रकट किया गया एवं आरटीआई के भुगतान के लिए सभी को एकजुट होकर संगठित प्रयास करने पर बल दिया गया।

सम्मेलन में प्रदेश के 28 जिलों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया हनुमानगढ़ से रामेश्वर गीला,बांसवाड़ा से प्रशांत नाहाटा, जोधपुर से आदम अली, चूरू से हेतराम घिटाला, जैसलमेर से भरत व्यास, भागीरथ विश्नोई,बाड़मेर से नगाराम, पाली से प्रेम प्रकाश, सिरोही से मोहनलाल, अजमेर से मनोज सेन, चित्तौड़ से आरिफ, धौलपुर से जेपी शर्मा सहित अन्य कई जिलों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular