Friday, May 17, 2024
Hometrendingसीएम भजनलाल ने दिल्‍ली जाने से पहले बिजली विभाग के अफसरों की...

सीएम भजनलाल ने दिल्‍ली जाने से पहले बिजली विभाग के अफसरों की ली क्‍लास, ये दिए निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा पद की शपथ लेने के बाद से लगातार अधिकारियों की मीटिंग लेकर उन्‍हें विकास की कार्ययोजनाएं बनाने के निर्देश दे रहे हैं। इसी बीच आपको बता दें कि सीएम शर्मा दिल्‍ली जा रहे हैं, जहां वे पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं से मिलकर राजस्‍थान में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चर्चा करेंगे। शर्मा दो दिन पहले भी दिल्‍ली गए थे। यह उनका दूसरा दौरा है। संभावना जताई जा रही है कि इस बार मंत्रिमंडल के गठन और मंत्रियों के नामों पर मुहर लग जाएगी।

दिल्‍ली जाने से पहले सीएम शर्मा ने अपने कार्यालय में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्‍होंने बिजली कंपनियों के अधिकारियों से कहा कि वे जनता को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने पर फोकस करें। इसके लिए न केवल अक्षय ऊर्जा (सोलर व विंड एनर्जी) का उत्पादन बढ़ाएं बल्कि इस सस्ती बिजली की आपूर्ति प्रदेश में किस तरह बढ़े, इसका भी एक्शन प्लान बनाएं।

सीएम ने बैठक में कहा कि राज्य की विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़ाएं ताकि एक्सचेंज से महंगी बिजली खरीदने की नौबत कम से कम आए। इसके लिए दीर्घकालीन कार्ययोजना बनाने की जरूरत है। उन्होंने बिजली उत्पादन, प्रसारण और वितरण से जुड़े काम समझे।

उन्‍होंने कहा कि किसानों को भी फोकस में रखें। अभी रबी का सीजन चल रहा है, ऐसे में खेतों तक समयबद्ध तरीके से बिजली सप्लाई हो। दिन में ही दो ब्लॉक में बिजली उपलब्ध हो, ताकि रात को सर्दी में खेतों में नहीं रुकना पड़े।

इस बैठक में प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा भास्कर ए. सावंत, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक आशुतोष ए.टी. पेडणेकर, राज्य विद्युत उत्पादन निगम के सीएमडी आर. के. शर्मा सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular