Thursday, May 15, 2025
Homeबीकानेरबॉस्केट बॉल खिलाड़ी गोवर्धन गहलोत का निधन, खेल प्रेमियों ने किए श्रद्धा...

बॉस्केट बॉल खिलाड़ी गोवर्धन गहलोत का निधन, खेल प्रेमियों ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com  बॉस्केट बॉल खेल में बीकानेर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले गोवर्धन दास गहलोत के निधन से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई। गहलोत रेलवे बॉस्केट बॉल टीम के खिलाड़ी थे।

खेल प्रेमियों ने प्रकाश चित्र के पीछे स्थित उनके निवास स्थल पर श्रद्धांजलि सभा रखी। इस दौरान भैंरूनाथ क्लब के संरक्षक अशोक गहलोत ने उनके साथ बिताए क्षणों का स्मरण करते हुए कहा गोवर्धन गहलोत ने १९६५ से १९७५ तक रेलवे की ओर खेलते राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। बीकानेर बॉस्केट बॉल को नई दिशा प्रदान की। खेल प्रेमी भगत सिंह ने कहा कि परिवा व समाज के लिए प्रेरणा पूंज थे।

समाज सेवी भैंरू उपासक गोवर्धन गहलोत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए साहित्यकार डॉ.कृष्णा आचार्य ने कहा कि वे ऊर्जावान व कर्मठ व्यक्तित्व के धनी थे। वे हमेशा खेल जगत के लिए प्ररेणा रहेंगे। कार्यक्रम में विवेकानंद क्लब के कपिल तोमर, साथी खिलाड़ी जगदीश पांडे, रिछपाल ङ्क्षसह, बीरबल बिश्नोई, फूसाराम भादू, शौकत, जेठाराम, बरकत अली, भंवर देवड़ा, हितेन्द्र मारु, दुर्गादास, भैंरूरतन, यशवंत गहलोत, भूराराम, नरेश् चूरा, तरुण चौधरी, शौकत कोहरी आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular