Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबेसिक पी.जी. काॅलेज के छात्रों ने कला वर्ग परीक्षा परिणाम में फिर...

बेसिक पी.जी. काॅलेज के छात्रों ने कला वर्ग परीक्षा परिणाम में फिर लहराया परचम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से जारी स्नातक स्तर पर कला संकाय के परीक्षा परिणाम में बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन दिखाया है।

बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय का कला संकाय का परीक्षा परिणाम 93.39 प्रतिशत रहा है। कला संकाय में भावना आचार्य (77.83 प्रतिशत), भास्कर आचार्य (72.33 प्रतिशत), आशीष श्रीमाली (70.17 प्रतिशत), हिमांशु गिरी (65.83 प्रतिशत), गिरिजा जोशी (65.50 प्रतिशत), आयुष हर्ष (65.33 प्रतिशत), राधेश्याम किराडू (64.33 प्रतिश), स्नेहा (63.83 प्रतिशत), अमन खत्री (63.50 प्रतिशत), ओझा मेघना कृष्ण (63.50 प्रतिशत), कुमुद किराडू (62.33 प्रतिशत), पृथ्वीराज राव (61.67 प्रतिशत), डागा पीयूष प्रदीप (61.17 प्रतिशत), धनेश्वरी जोशी (61.00 प्रतिशत), प्रगति जोशी (60.33 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में सर्वोत्तम परीक्षा परिणाम रहने पर छात्र-छात्राओं के साथ खुशियां मनाते हुए मिठाईयां बांटी गई। बेसिक पी.जी. काॅलेज का सर्वोतम परीक्षा परिणाम रहने पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं स्टाफ सदस्यों को बधाईयां दी।

इस मौके पर संस्था अध्यक्ष रामजी व्यास ने समस्त छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए महाविद्यालय स्टाफ सदस्यों की मेहनत व छात्रों की लगन को इसका श्रेय दिया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यगण डाॅ. मुकेश ओझा, डाॅ. रमेश पुरोहित, डाॅ. रोशनी शर्मा, वासुदेव पंवार, हितेश पुरोहित, अजय स्वामी, विकास उपाध्याय, गुमानाराम जाखड़, पंकज पाण्डे, अर्चना व्यास, जयन्ती पुरोहित, शालिनी आचार्य, प्रियंका आचार्य, अंतिमा, संगीता व्यास, शिवशंकर उपाध्याय, राजीव पुरोहित का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular