







बीकानेर abhayindia.com बजरंग सेना की ओर से आज प्रथम महिला और ऑटो चालक का स्वागत किया गया।
कचहरी गेट के पास बने चौराहे पर हुए कार्यक्रम में बजरंगी सेना के साथियों ने पुष्प वर्षा कर प्रथम ऑटो चालक व महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित का स्वागत किया। बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने नारी शक्ति सिंह जिंदाबाद के नारे लगाकर प्रथम ऑटो चालक का हौंसला बढ़ाया।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार मोदी, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण, प्रदेश सचिव रविशंकर बोहरा,जिला महासचिव उमेश भोजक, राधा कृष्ण हर्ष, विजय सिंह सचिव मक्खन जोशी,हिमांशु भाटी,अर्पित सोलंकी,अजीत चौहान सुरेश व्यास, राम कुमार शर्मा,गिरिराज शर्मा आदि शामिल हुए।



