Monday, May 6, 2024
Hometrendingबाबू एकता मंच का पैदल मार्च रतनगढ़ पहुंचा, स्‍वागत हुआ, सभा आयोजित...

बाबू एकता मंच का पैदल मार्च रतनगढ़ पहुंचा, स्‍वागत हुआ, सभा आयोजित कर दोहराई मांग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

रतनगढ़ Abhayindia.com अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच द्वारा ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर बीकानेर से जयपुर बाबू पैदल मार्च तीसरे दिन रतनगढ़ से जारी रहा। इससे पहले रात्रि में रतनगढ़ में विश्राम किया। सुबह 8बजे रतनगढ़ के बाबू भाईयों ने स्वागत किया एवं सभा आयोजित की।

सभा को बाबू मंच के पैदल आंदोलनकारी मदनमोहन व्यास, कमल नारायण आचार्य एवं गिरजा शंकर आचार्य ने संबोधित किया। मदनमोहन व्यास ने कहा कि जयपुर में मंत्री डा बीडी कल्ला, मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव वित्त, कार्मिक सचिव एवं खेमराज चौधरी कमेटी से दो चरणों में विस्तार से तथ्यों सहित वार्ता सकारात्मक रूप से सम्पन्न हुई परन्तु अभी तक आदेश जारी नहीं किए गए हैं, इससे मंत्रालयिक कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त हो रहा है।

प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने रतनगढ़ के साथियों को धन्यवाद देते हुए बताया कि समस्त स्तरों को अवगत कराये जाने के बावजूद पे 3600 के आदेश शासन स्तर से जारी कर प्रति मंच को नहीं दी गई है इसलिए मजबूर होकर पैदल मार्च स्थगित स्थान परसनेउ से पुनः शुरू कर दिया गया है।

मंच के उप संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता गिरजा शंकर आचार्य ने बताया कि पैदल मार्च को पूरे राजस्थान के बाबू भाईयों का पुरजोर समर्थन प्राप्त हो रहा है जिससे पैदल मार्च कर रहे आंदोलनकारियों का हौसला अफजाई हो रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular